फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. डॉक्टरों ने गर्भ में पल रहे बच्चे को गर्भ के भीतर ही जटिल सर्जरी के जरिए बचाया है. डॉक्टर सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर निधि ने बताया कि ‘गर्भ में बच्चे के लंग्स में पानी भर गया था. इस तरह का केस मेडिकल साइंस में काफी कम मिलता है. मेडिकल साइंस के अनुसार 20-25 हजार बच्चों में से किसी एक में इस तरह की मेडिकल समस्याएं होती है. जन्म के बाद अब बच्चा और जच्चा दोनों सुरक्षित है. बच्चे के जन्म को कई सप्ताह बीत चुका है. वर्तमान में दोनों नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं.’
गर्भ में ट्यूब के जरिए बच्चे के फेफड़े से पानी निकालाः सीनियर कंसल्टेंट डॉ. निधि ने बताया कि ‘जिस बच्चे को फेफड़ों में पानी था, जब वह पैदा हुआ तो मेरी ही ड्यूटी लगी हुई थी. जैसे ही वह बच्चा पैदा हुआ तो सबसे पहले हमने बच्चे का चेकअप किया तो बच्चा ठीक था लेकिन थोड़ा बहुत पानी फेफड़ों के आसपास मौजूद था. इसके बाद हमने बच्चे को वेंटिलेटर पर डाला और फेफड़ों से पानी निकालने के लिए एक ट्यूब भी डाला और ट्यूब के जरिए उस पानी को निकाला गया. उसके कुछ दिन बाद हमने बच्चे को स्पेशल इंजेक्शन लगाना शुरू किया. बच्चे को स्पेशल दूध देना शुरू किया गया. इस तरह से बच्चा पूरी तरह से ठीक हुआ. अब वह बच्चा पूरी तरह से ठीक है. इस तरह का केस 10 हजार से 25 हजार बच्चों में किसी एक में देखने को मिलता है.’